top of page
Bharat Milap [भारत मिलाप]
Bharat Milap temple is believed to be the marking the spot where Bharat met Lord Rama during his period of exile to persuade him to return to the throne of Ayodhya. It is said that the meeting of four brothers was so overwhelming that even the rocks and mountains of Chitrakoot melted. Footprints of Lord Rama and his brothers imprinted on these rocks can still be seen
कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में एक प्रमुख स्थान भरत मिलाप मंदिर है। कहा जाता है कि यहीं भरत जी भगवान श्री राम से मिलने आए थे। भरत जी के लाख मनाने के बाद भी प्रभु श्रीराम ने रघुकुल नीति सदा चल आई प्राण जाए पर वचन न जाए का पालन करते हुए पिता के वचन का पालन करने को अयोध्या के राज को फुटबाल की तरह किक कर दिया था। इस मंदिर मे आज भी पत्थरो पर भरत राम मिलाप के दर्शन किए जा सकते है। पत्थर ने भाई-भाई के प्रेम को देखकर अपनी जड़ता छोड़ दी थी। जिससे दोनों भाई के पद चिंह बन गए थे जिनके दर्शन आझ भी किए जा सकते है।
bottom of page